#uttarakhand newsउत्तराखंडमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य

डॉली डबराल के आवास पर सजी गीत-ग़ज़लों की महफ़िल

वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रमा सिंह के सम्मान और डॉली डबराल की पुत्रवधु राखी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुई काव्य गोष्ठी

देहरादून: वरिष्ठ कवयित्री और विदुषी डॉली डबराल ने शनिवार शाम को अपने न्यू कालोनी स्थित आवास में चुनींदा कवियों की महफ़िल सजाई। मौका था राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलनों में अपनी अलग पहचान रखने वाली वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रमा सिंह के सम्मान और डॉली डबराल की पुत्रवधु राखी के जन्मदिन की पूर्व संध्या का। कवयित्री डॉ. भारती मिश्रा के संचालन में आयोजित इस कवि गोष्ठी की अध्यक्षता शादाब मशहदी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत शोभा पाराशर की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद सत्य प्रकाश ‘सत्य’ के एक सुमधुर प्रणय गीत ने कार्यक्रम का रंग ही बदल दिया। कार्यक्रम में गीत-ग़ज़लों के विविध रंग बिखरे। जयपुर में रह रही वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रमा सिंह ने अपने गीत ‘गाता चल बंजारा’ से समां बांध दिया। उन्होंने समय-समय पर मुक्तक और ग़ज़लें भी पढ़ी। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार ‘द्रोणी’ ने यादें कविता से खूब वाहवाही लूटी। ग़ज़लकार अरूण भट्ट की तरन्नुम में पेश ग़ज़ल ‘दीप यादों के जलते रहे उम्र भर, अश्क आंखों में पलते रहे उम्र भर’ को खूब वाहवाही मिली। शिवचरण शर्मा मुज़्तर ने तरन्नुम में ग़ज़ल सुनाई, जिसे खूब पसंद किया गया।

इसी तरह विदुषी कवयित्री बसंती मठपाल के गीत ने भी महफ़िल को रौनक बख़्शी। वरिष्ठ कवयित्री मणि अग्रवाल मणिका ने तरन्नुम में जहां एक गीत सुनाया, वहीं ब्लिंकिट जैसे अंग्रेजी लफ्ज़ों का प्रयोग कर वाहवाही लूटी। दर्द गढ़वाली के दो शेरों ‘मौत ने जब लगाया गले, ज़िंदगी देखती रह गई’ और ‘ इस तरह वो जहां से गया, आंख सबकी खुली रह गई’ को भी खूब सराहा गया। इसके अलावा, डॉ. भारती मिश्रा ने नारी शक्ति को लेकर अपनी कविता पढ़ी, जिसकी खूब प्रशंसा हुई।

प्रसिद्ध शायर शादाब मशहदी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में काव्य गोष्ठी को सफल बताया। मेजबान और हरदिल अजीज वरिष्ठ कवयित्री डॉ. डॉली डबराल ने आयोजन को अपनी पुत्रवधु राखी के जन्मदिन और अपनी खास सहेली वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रमा सिंह की मौजूदगी को समर्पित करते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब मित्र अपना घर समझ कर और सचमुच अपना मित्र समझ कर एक छोटे से अनौपचारिक निमंत्रण पर उपस्थित हो जाएं । मैं स्वयं को धन्य समझती हूं कि मैं तुच्छ प्राणी इतने अच्छे साहित्यकारों के साथ जुड़ी हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button