#uttarakhand newsउत्तराखंडपुरस्कार/सम्मानमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य
गीतकार सतीश बंसल के जन्मदिन पर सजी गीत-ग़ज़लों की महफ़िल

देहरादून: प्रसिद्ध गीतकार सतीश बंसल के जन्मदिन पर भाऊवाला रोड स्थित कैफे हाउस “Friends and Flavours” में मंगलवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों और शायरों ने गीत-ग़ज़लों से समां बांध दिया।