पंचायत चुनाव को पोलिंग कार्मिकों का किया तीसरा रेंडमाइजेशन
- पहले चरण में 24 जुलाई को चकराता, कालसी और विकास नगर के 514 बूथों पर होगा पंचायत चुनाव, चकराता ब्लाक की 44 पोलिंग पार्टियां मतदान दिवस के दो दिन पूर्व 22 जुलाई को होगी रवाना

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पोलिंग कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन किया गया। तीसरे रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को जिले के सभी 1090 मतदेय स्थल आवंटित किए गए। जिससे पोलिंग पार्टियों को अपने बूथ की जानकारी मिल गई है, कि उन्हें किसी बूथ पर जाना है।
विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर में पहले चरण के तहत 24 जुलाई को मतदान होगा। चकराता ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियां मतदान दिवस के दो दिन पूर्व 22 जुलाई को रवाना होंगी। इन तीनों ब्लाकों की अन्य सभी 470 पोलिंग पार्टियां मतदान से एक दिन पूर्व 23 जुलाई को रवाना की जाएंगी। पंचायत चुनाव के लिए चकराता में कुल 137, कालसी में 130 तथा विकास नगर में 247 मतदेय स्थल बनाए गए है। तीसरे रेंडमाइजेशन के बाद इन सभी पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों को बूथ आवंटन के साथ ही पोलिंग ड्यूटी आदेश भी जारी कर दिए गए है। दूसरे चरण में 28 जुलाई को विकासखंड डोईवाला, सहसपुर और रायपुर के 576 मतदेय स्थलों पर पंचायत चुनाव होगें।
जिले के कुल 1090 पोलिंग बूथों पर पंचायत चुनाव के लिए रिजर्व सहित 1208 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। जिसमें 6040 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी सहित कुल 05 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में द्वितीय मतदान अधिकारी महिला कार्मिक रहेगी।
कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय आदि मौजूद थे।
———————-
पंचायत चुनाव की मतदान तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा
देहरादून : सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पंचायत चुनाव की तिथियों पर भ्रम की स्थिति होने पर राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने स्पष्ट किया है, कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तिथियों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पंचायत के चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई 2025 को ही होंगे। आयोग ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी आपातकालीन स्थितियों की वजह से किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान नहीं हो पाता है, तो ऐसी स्थिति के लिए ही पुनर्मतदान की तिथियां घोषित की गई हैं।
20 जुलाई 2025 को जारी आयोग का पत्र भी इसी से संबंधित है, जिसका मतदान की तिथियों में परिवर्तन से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान की तिथियों को लेकर किसी तरह के भ्रम में न रहें। आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने स्पष्ट किया है कि पहले चरण में 24 जुलाई 2025 को किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान न होने की स्थिति में पुनर्मतदान 28 जुलाई 2025 को होगा। इसी तरह, ये स्थिति यदि 28 जुलाई 2025 के मतदान के दिन उत्पन्न होती है, तो संबंधित पोलिंग स्टेशन या बूथ पर 30 जुलाई 2025 को पुनर्मतदान कराया जाएगा। पुनर्मतदान यदि आवश्यक हुआ, तो सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। मतगणना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2025 को ही होगी। सचिव के अनुसार-चुनाव के दौरान पुनर्मतदान की तिथियों को हर बार घोषित किया जाता रहा है।