उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा-2024 की आनसर-की जारी

देहरादून: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 14 जुलाई, 2024 को आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र-सामान्य अध्ययन एवं द्वितीय प्रश्नपत्र-सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (एबीसीडी) की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पीएससी.यूके.जीओवी.इन पर अपलोड कर दी है।
यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर आनलाइन लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 24 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2024 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों तथा प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क 50 रुपये का भुगतान नहीं किये जाने की दशा में प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।