#uttarakhand newsउत्तराखंडसंस्कृति
अंशु जैन के सिर सजा ‘मिसेज इंडिया दीवा इंस्पिरेशनल’ का ताज
- अस्तित्व एंटरटेनमेंट संस्था की ओर से दून क्लब में हुआ दिवा मिस और मिसेज इंडिया सीजन 7 का आयोजन

देहरादून: अस्तित्व एंटरटेनमेंट संस्था की ओर से देहरादून के प्रतिष्ठित दून क्लब में दिवा मिस और मिसेज इंडिया, सीजन 7 प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में 64 वर्षीय अंशु जैन ने ‘मिसेज इंडिया दीवा इंस्पिरेशनल’ का खिताब जीतकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्था की डायरेक्टर अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देना तथा नारी सशक्तिकरण था। अंशु जैन ने उम्र के इस पड़ाव में प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एक मिसाल पेश की। अंशु जैन ने न केवल नृत्य बल्कि सभी राउंड्स में प्रथम स्थान पाकर युवाओं को प्रेरित किया।