
देहरादून: राजधानी देहरादून समेत समूचे उत्तराखंड में भाई दूज का पर्व रविवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और उनकी सुरक्षा की कामना की। ग्रामीण अंचलों में अन्नकूट स्थलों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गई, जहां बहनों ने गाय के गोबर से अलग-अलग आकृतियां बनाकर गोधन कूटा और अपने भाइयों के नाम पर भगवान से उनकी रक्षा का आशीर्वाद मांगा।
भाई दूज को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह देखा गया। सुबह से ही बहनों के भाइयों के घर और भाइयों के बहनों के घर तक पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि दिन भर जारी रहा। बहनों ने इस दौरान भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना की। साथ ही भाइयों ने इस दौरान उपहार भी दिए। तिलक करने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टेशन और डग्गामार वाहनों में काफी भीड़ देखी गई। रोडवेज बस स्टेशन के साथ ही इन्दिरा चौक, काशीपुर बाईपास पर लोगों की भीड़ देखी गई। कई महिलाएं शनिवार को भी अपने-अपने भाइयों के घर तिलक करने के लिए निकल गई थीं।