
जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी की तरफ से केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता भी बैठक में शामिल हुए। राजस्थान में बीजेपी ने 199 में से 115 सीटें जीती हैं। उधर, मध्यप्रदेश में डा. मोहन यादव को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही उनका नया मुख्यमंत्री बनना तय हो गया।