#uttarakhand newsआत्महत्याउत्तराखंडक्राइमधोखाधड़ीराजनीतिक दल

जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस में भाजयुमो नेता हिमांशु चमोली गिरफ्तार

- जितेंद्र ने आत्महत्या के लिए हिमांशु को ठहराया था जिम्मेदार, वीडियो किया था जारी

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी में जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस में भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए हिमांशु चमोली को मौत का जिम्मेदार बताया था। फिलहाल, हिमांशु चमोली को पुलिस ने आरोप के आधार पर हिरासत में लिया है।
जितेंद्र सिंह ने कार में की थी आत्महत्या: दरअसल, आज यानी 21 अगस्त को पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में जितेंद्र सिंह (उम्र 32 वर्ष) ने अपने कार के अंदर आत्महत्या कर ली थी। कार में सिंगल बोर बंदूक और कारतूस का खोखा मिला था, जिससे माना जा रहा है कि इसी से जितेंद्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त की, लेकिन आत्महत्या से पहले जितेंद्र सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था, जिसमें जितेंद्र रोते हुए हिमांशु चमोली नाम के युवक पर 35 लाख रुपए हड़पने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाता नजर आ रहा है।
भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर लगाए थे गंभीर आरोप: जितेंद्र सिंह का घर देहरादून के भानियावाला में भी है। जहां पर उसकी पत्नी और परिवार रहता है। आत्महत्या करने से पहले बीजेपी नेता हिमांशु चमोली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जितेंद्र ने वीडियो में कहा कि हिमांशु को जमीन के लिए 35 लाख रुपए कैश में दिए। साथ ही उसने फोन खरीदने और दफ्तर खोलने के लिए पैसे लिए। इसके अलावा जितेंद्र ने हिमांशु पर अपने ऊपर हमला करने वाले लोगों से मिलीभगत करने का भी आरोप लगाया था।
पुलिस ने हिमांशु चमोली को हिरासत में लिया: उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने और जितेंद्र की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने हिमांशु चमोली को हिरासत में लिया, फिर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरे मामले में पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गोली उसके गले पर लगी थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। फिलहाल, पूरे मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं, उसके आधार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा युवा मोर्चा ने हिमाशु चमोली को पद से हटाया: बताया जा रहा है कि हिमांशु चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री है। जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस में हिमांशु चमोली का नाम जुड़ने पर बीजेपी संगठन में आनन-फानन में हिमांशु चमोली को बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद से पदमुक्त कर दिया है। इस संबंध में उत्तराखंड भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत की ओर से कार्रवाई का पत्र भी जारी किया गया है।

————–

जितेंद्र सिंह आत्महत्या मामले पर भाजपा पर बरसी कांग्रेस
देहरादून : जितेंद्र सिंह आत्महत्या मामले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में जितेंद्र ने साफ-साफ कहा कि उसकी मौत का जिम्मेदार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली है, लेकिन सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड पुलिस और बीजेपी सरकार में इतना साहस है कि वो जितेंद्र सिंह के परिवार को न्याय दिला सके? या फिर ये मामला भी सत्ता और दबंगई की भेंट चढ़ जाएगा, क्योंकि, हिमांशु चमोली भाजपा के बड़े नेताओं का नजदीकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button