दो साल पहले चीला नहर में डूबे युवक का शव बरामद
शव की पहचान ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल के रूप में हुई, दो अप्रैल 2022 को कार सवार तीन साल के बेटे समेत डूब गया था अर्चित

ऋषिकेश: चीला नहर की मरम्मत कार्य के दौरान एक कार मिली, जिसमें एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की पहचान 32 वर्षीय अर्चित बंसल के रूप में की गई है। यह दो साल पहले चीला नहर में कार समेत डूबकर लापता हो गया था।
गंगानगर, ऋषिकेश निवासी की कार 02 अप्रैल 2022 को चीला नहर में गिर गई थी। कार में उनका तीन साल का बेटा राघव भी सवार था। पुलिस ने राघव का शव तो बरामद कर लिया था, लेकिन अर्चित और कार का पता नहीं चल सका था। सोमवार को चीला नहर की मरम्मत के लिए नहर का पानी कम किया गया था। पानी कम करने के दौरान नहर में एक क्षतिग्रस्त कार दिखाई दी। इस की सूचना घटना वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने एसडीआरएफ टीम को दी।
यह सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण एसडीआरएफ टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से उस कार को नहर से बाहर निकाला, जिसमें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसे एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस के सुपर्द किया। शव की पहचान अर्चित बंसल के रूप में की गई।