नए हिट एंड रन कानून से भड़के वाहन चालक
देशभर में प्रदर्शन, कानून वापस लेने की मांग

शब्द क्रांति लाइव ब्यूरो, देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालक उत्तराखंड में भी प्रदर्शन कर रहे हैं। कुमाऊं के बाजपुर में वाहन चालकों ने हाईवे जाम किया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। वाहन चालक उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात समेत विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं लाया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
यही नहीं, ट्रक चालकों की हड़ताल से जहां आवश्यक वस्तुओं की किल्लत शुरू हो गई है, वहीं निजी बस चालकों ने भी पहिये जाम कर दिए हैं। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह टैंकर भी खड़े हो गए हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल का भी संकट होने के भी आसार हैं। दूसरी ओर, तिपहिया चालक इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। वह यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नए कानून के तहत कोई भी दुर्घटना होने पर वाहन चालक के खिलाफ 10 साल की सजा और सात लाख तथा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाने पर भी चालक को पांच वर्ष की सजा व पांच लाख जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं दुर्घटना में चालक की लापरवाही या गलती न होने पर भी कानून के तहत उसकी लापरवाही व गलती समझी जाएगी।