उत्तराखंडदुर्घटना

अल्मोड़ा जनपद में बस खाई में गिरी, 36 की मौत 

गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स और सुशीला तिवारी अस्पताल किया गया रेफर, मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को किया सस्पेंड, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का किया एलान

देहरादून : अल्मोड़ा जनपद स्थित सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

   रोजाना की तरह गढ़वाल मोटर्स की बस सोमवार सुबह पौड़ी जिले के गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर की ओर से रवाना हुई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। लेकिन सल्ट के कुपी क्षेत्र पहुंचते ही अचानक चालक ने बस से नियत्रंण खो दिया। अनियंत्रित बस गहरी खाई में जा गिरी। बस अनियंत्रित होते ही सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 20 लोगों की मौके पर और दो गंभीर घायलों ने रामनगर अस्पताल में दम तोड़ा। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। हादसे को लेकर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को सस्पेंड कर दिया है। मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया गया है, वहीं घायलों को 1-1 लाख की रुपये की राशि देने के निर्देश दिया है। साथ ही  कमिश्नर कुमाऊं को घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं।

अल्मोड़ा में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

—————-

20 यात्रियों की मौके पर ही मौत

हादसे में 20 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों ने उपचार के दौरान रामनगर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप घायल हो गए। जो मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ओर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई।

—————————

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा। सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है, सभी घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। -आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी अल्मोड़ा।

मृतकों की सूची

 

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button