कांवड़ शिविर लगाने गंगोत्री जा रहे श्रद्धालुओं का कैंटर पलटा, तीन की दर्दनाक मौत

नई टिहरी: गंगोत्री में कांवड़ शिविर लगाने जा रहे बुलंदशहर के श्रद्धालुओं का कैंटर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की कैंटर के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। माना जा रहा है कि तीव्र ढलान के कारण चालक ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रख पाया जिसके चलते हादसा हुआ है।
सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के श्रद्धालु प्रतिवर्ष शिव शक्ति कांवड़ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गंगोत्री उत्तराखंड में भंडारा करते हैं। इस वर्ष भंडारा तीन जुलाई से प्रस्तावित था। इसके लिए मंगलवार रात लगभग 40 श्रद्धालु तीन कैंटरों में खाने-पीने का सामान लेकर गंगोत्री के लिए रवाना हुए थे। बुधवार सुबह करीब चार बजे ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर नरेंद्र नगर के पास कैंटर ब्रेक फेल होने के कारण पलट गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान एक चार साल का बच्चा भी ट्रक के आगे फंसा था। जिसको पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला। मृतकों की पहचान संजय, सुनील और विक्की सभी निवासी सैनियों की बड़ी चौपाल, मोहल्ला कास्तवाड़ा, सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। 15 घायलों को नरेंद्रनगर और तीन को गंभीर हालत में ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। कैंटर में सवार श्रद्धालुओं से जब फोन पर संपर्क हुआ तो उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए सभी के घायल होने की जानकारी दी।
हादसे की खबर मिलते ही सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा मोहल्ले में मातम छा गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन अपनों की कुशलता को लेकर चिंतित दिखे और कई लोग मौके की ओर रवाना हो गए। जिसने भी हादसे के बारे में सुना, वह मृतकों के घर की ओर दौड़ पड़ा। मोहल्लेवासियों ने बताया कि गंगोत्री में भंडारा लगाने जा रहा मृतक विक्की (22वर्ष) पेशे से पेंटर था। विक्की की शादी के लिए लड़की की तलाश चल रही थी। कांवड़ भंडारा के लिए वह कई वर्षों से गंगोत्री जाता था।
———————-
कांवड़ यात्रियों की मौत पर सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
जिलाधिकारी टिहरी ने बताया कि आज सुबह कांवड़ यात्रियों का एक ट्रक खाड़ी से दो किमी आगे पलट गया था, जिसमें 18 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन कांवड यात्रियों की दुखद मृत्यु हुई है। दुर्घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान संचालित करते हुए, सभी यात्रियों को ट्रक से बाहर निकाला। जिसमें से चार घायलों को एम्स ऋषिकेश और शेष को नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को सीधा कर लिया गया है।