#uttarakhand newsउत्तराखंडपुस्तक लोकार्पणप्रेरणादायक/मिसालसरोकारसाहित्य

‘एक उठता हुआ बस चरण चाहिए, जनगीतों का वातावरण चाहिए’

- उत्तराखण्ड इप्टा की ओर से दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में साहित्यकार धर्मानन्द लखेड़ा द्वारा संग्रहित जनगीतों के संकलन ‘मिल के चलो’ पुस्तक का लोकार्पण

देहरादून: उत्तराखण्ड इप्टा की ओर से मंगलवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में साहित्यकार धर्मानन्द लखेड़ा द्वारा संग्रहित जनगीतों के संकलन ‘मिल के चलो’ पुस्तक के बहाने मौजूदा दौर में अभिव्यक्ति पर हो रहे अघोषित हमले को लेकर सार्थक चर्चा की गई। वक्ताओं का मानना था कि देशभक्ति के नाम पर देश में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है और ऐसे में जनगीतों के वातावरण की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है।
कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि इप्टा और धर्मानन्द लखेड़ा का यह प्रयास सराहनीय है। गीतकार शैलेंद्र के जीवन और रचनाओं पर चार पुस्तकों का संपादन कर चुके डॉ इन्द्रजीत ने कहा कि इस किताब में शैलेन्द्र के गीत भी हैं जो सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हैं, वो सच्चे अर्थों में जनकवि थे। उन्होंने कहा कि मिल के चलो किताब में संकलित सभी गीतों में संवेदना और सृजन का राग, प्रतिरोध और प्रतिबद्धता की आग और समानता, स्वतंत्रता और इंसानियत से परिपूर्ण समाज का हंसी ख़्वाब है।
वरिष्ठ कवि राजेश सकलानी ने कहा कि गीत संगीत का मूल स्थान मेहनत के कार्य स्थल हैं। जनगीतों की आत्मा में धरती और मनुष्य के बीच समता और सामंजस्य की स्थापना के साथ दुनियाभर के दबे हुए समाजों में उत्साह का संचार करते हैं। ’हम होंगे कामयाब’ हम भारतीयजनों के साथ विश्व का प्रतिरोध गीत है। “मिल के चलो“ पुस्तक आज के दौर की सामाजिक राजनीतिक जरूरत है। ये रचनाएं अमन पसन्द और सताए जा रहे नागरिकों के संघर्ष में सहायक होंगी।
इप्टा के प्रदेश अध्य्क्ष डॉ. वीके डोभाल ने कहा कि जन गीतों के संग्रह में सभी क्रांतिकारी कवियों की रचनाओ की शामिल करने का प्रयास किया गया है, जिन्हें हम अक्सर गुनगुनाते हैं, अवसरों पर गाते हैं। इसमें शामिल गीत, बेचैनी संघर्ष और गति प्रदान करते हैं। इप्टा के नाटकों, गीतों में हमेशा से ही सामाजिक बदलाव का आह्वान और समकालीन यथार्थ का चित्रण मिलता है। फ़िल्मी गीतों में भी इप्टा की अलग ही पहचान रही है, वो सुबह कभी तो आएगी/साथी हाथ बढाना साथी रे/जलते भी गये कहते भी गए आज़ादी के परवाने/मेरा रंग दे बसंती चोला/कर चले हम फिदा जान ओ तन साथियों आदि बहुत से ऐसे गीत हैं जो इप्टा से जुड़े लोगों ने लिखे हैं।

जन कवि अतुल शर्मा ने कहा कि मिल के चलो महत्वपूर्ण संकलन है, जो इप्टा की ओर से सौगात है। धर्मानन्द लखेड़ा का सराहनीय कार्य कहा जा सकता है। संघर्ष में आवाज़ बने जनगीतों को बहुत गम्भीर तरह से प्रस्तुत किया गया है। यह एक ऐतिहासिक कार्य है। संकलन में वे जनगीत शामिल हैं जो संघर्ष मे गाये गए है। इस अवसर पर सतीश धौलखंडी ने इप्टा देहरादून के साथ मिल कर किताब के कुछ जनगीत गाये। कार्यक्रम की शुरुआत में निकोलस हॉफलैंड ने इप्टा से जुड़ी महान शख्सियतों का जिक्र करते हुए कहा कि जनगीतों में बहुत ताकत होती हैं। जनगीतों से मेहनतकश लोग और आम जनता में जागृति पैदा होती है।

कार्यक्रम का संचालन हरिओम पाली ने किया। मौके पर देवेंद्र कांडपाल, गजेंद्र नौटियाल, डॉ. जितेंद्र भारती, राकेश पन्त, प्रमोद पसबोला, ममता कुमार, विक्रम पुंडीर, शोभा शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, प्रबोध उनियाल, समदर्शी बड़थ्वाल, संजय कोठियाल, एस.एस. रजवार, जितेंद्र भारती, दर्द गढ़वाली, संजीव घिल्डियाल, चंदन सिंह नेगी, कुलभूषण नैथानी, देवेंद्र कांडपाल, मदन मोहन कंडवाल, अरुण कुमार असफल, राकेश जुगरान, डॉ. लालता प्रसाद आदि मौजूद रहे।

————————
‘मिल के चलो’ इन कवियों के गीतों का है संकलन
देहरादून: जनगीतों के संकलनकर्ता धर्मानन्द लखेड़ा ने कहा कि ये किताब साथी सतीश कुमार और संजीव चानिया को समर्पित है। इसमें बिस्मिल, शैलेन्द्र, साहिर लुधियानवी, प्रेम धवन, कैफ़ी आज़मी, अली सरदार जाफरी, गोरख पांडेय, अदम गोंडवी, सफ़दर हाशमी व प्रदीप सहित उत्तराखंड के जनकवियों में गिरीश तिवारी ’गिर्दा’, नरेंद्र सिंह नेगी, डॉ. अतुल शर्मा, बल्ली सिंह चीमा, जहूर आलम आदि रचनाकारों के प्रतिनिधि गीत और कविताएं शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button