शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना देंगे पीटीए शिक्षक

देहरादून: अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2016 के उपरान्त मानदेय से वंचित कार्यरत पीटीए शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाए जाने के लिए कट आफ डेट संशोधन को लेकर बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पांच सितंबर से सात सितंबर तक शिक्षा मंत्री के देहरादून में यमुना कालोनी स्थित आवास पर धरना देने का फैसला किया गया।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रबन्धकीय व्यवस्था पर कतिपय विद्यालयों में न्यूनतम मानदेय पर पीटीए शिक्षक कार्य कर रहे हैं। कहा कि वह उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के विषम भौगोलिक क्षेत्र के मूल निवासी हैं और इन लोगों ने विकट परिस्थितियों में अपनी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण कर अपने जीवन के महत्वपूर्ण 8 विषय प्रबन्धकीय व्यवस्था वाले विद्यालयों के शैक्षणिक माहौल बनाने में सरकार के सपनों को साकार करने का काम किया है। अधिक उम्र होने के कारण इन शिक्षकों के सामने आजीविका का महासंकट है।
शिक्षा निदेशालय में 75 दिन के बाद पत्रावली शासन तक पहुंच चुकी है, परन्तु अभी तक शासन, प्रशासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार हमारी मांग को अनदेखा कर रही है। इसी सिलसिले में रविवार को पीटीए शिक्षकों ने बैठक कर तीन दिवसीय आंदोलन की रणनीति बनाई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष नीरज कुमार, कल्पना सेमवाल, मोहित सेमवाल, उपेन्द्र बहुगुणा, सुभम, राजेश, रजनी, सोनाली, बलविंदर , पूनम, दीक्षा, रेखा, रोहित आदि मौजूद थे।