#uttarakhand newsउत्तराखंडकर्मचारी संगठनधरना-प्रदर्शन

लोनिवि अभियंताओं ने पौड़ी की डीएम के खिलाफ मोर्चा खोला

- काली पट्टी बांधकर किया काम, 18 सितंबर की बैठक में होगा बड़े आंदोलन का फैसला

देहरादून: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग संयुक्त महासंघ की सोमवार को यहां बैठक हुई, जिसमें पौड़ी की जिलाधिकारी के निर्देश पर लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल के अधिशासी अभियंता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग गई। साथ ही ऐसा न होने पर काली पट्टी बांधकर कार्य करने और 18 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाने का फैसला किया गया।
उल्लेखनीय है कि पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश राजमार्ग पर श्रीनगर के फरासू क्षेत्र में 11 सितंबर को अलकनंदा नदी में हाइवे का हिस्सा समाने से यातायात पांच घंटे से अधिक समय तक बाधित रहने पर एनएच लोनिवि खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ 65 आपदा अधिनियम व बीएनएस की धारा 223 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पौड़ी जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अभियंताओं में आक्रोश फैल गया था और काली पट्टी बांध कर विरोध जताया था।
सोमवार को आयोजित बैठक में कहा गया कि लोनिवि में प्रशासन की मनमानी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में संयुक्त महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर आरसी शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष छबीलदास सैनी, महामंत्री अरविंद प्रताप सिंह, प्रांतीय महासचिव बलराम मिश्रा, सुरेश तोमर, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महामंत्री आरडी नौटियाल, केदार सिंह फर्स्वाण, उत्तराखंड लोनिवि वृत्तीय मिनिस्टीरियल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष और महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद बछेती के अलावा विजय टम्टा, राजेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button