श्रीनगर में एक और बच्ची पर गुलदार का हमला, हालत गंभीर
बच्ची को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी मां, लोगों के शोर मचाने पर भागा गुलदार

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीकोट गंगानाली में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे गुलदार ने चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। 17 मई को डांग तिराह से भी गुलदार ने तीन वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया था। गुलदार की लगातार धमक से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
मंगलवार रात 9:30 बजे के आसपास टिहरी गढ़वाल निवासी बलवंत सिंह रावत की चार वर्षीय पुत्री आधीरा
अपने घर के आंगन में अपने मां के साथ थी। तभी गुलदार ने मां के हाथों से ही बच्ची पर झपट्टा मार दिया। झपट्टा मारने के बाद गुलदार बच्ची को अपनी तरफ खींचता रहा। मां बच्ची को बचाने की कोशिश में जुटी थी। इस दौरान मां ने शोर मचाया तो अगल बगल के लोग भी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। इससे घबराए गुलदार ने बच्ची को तो थोड़ी दूरी पर छोड़ दिया, लेकिन तब तक गुलदार के नाखूनों और दांतों से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
बच्ची की हालत गंभीर: मेडिकल कॉलेज श्रीकोट से सम्बद्ध बेस अस्पताल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि बच्ची की हालात नाज़ुक बनी हुई है। बच्ची के गले में बड़ा छेद हो गया है, जिसके चलते बॉडी में हवा भर रही है। बच्ची के गले में ट्यूब डालने के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है। फिलहाल बच्ची का प्राथमिक उपचार कर लिया गया है।
शाम होते ही गुलदार के खौफ का साया:
पौड़ी के रिजर्व फॉरेस्ट के रेंजर अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि श्रीकोट में अलग अलग जगहों पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही इन इलाकों में ट्रैप कैमरे और ड्रोन कैमरों से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द हमलावर गुलदारों को पकड़ लिया जाएगा।