राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रथम चरण में नौ स्थान किए गए चयनित

देहरादून: राजधानी में जल्द ही मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। पीपीपी मोड पर चार्जिंग स्टेशन के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। डीएम सविन बसंल ने एक सप्ताह पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के निर्देश दिए थे।
डीएम के निर्देश पर शहर में चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगहों का चयन किया गया। इसके लिए पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समिति बनाई गई थी। जगहों का चयन के बाद पीपीपी मोड पर चार्जिंग स्टेशन के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। इससे एक तरफ नगर निगम की आय में वृद्धि होगी, वहीं, रोजगार के अवसर भी खुलेंगे और शहर में इलेक्ट्रिक वाहन संचालन को बढ़ावा मिलेगा। पहले चरण में आईएसबीटी, गांधी पार्क, महाराणा प्रताप चौक, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, लच्छीवाल टोल प्लाजा, मॉल ऑफ देहरादून, अजबपुर फ्लाईओवर, बल्लूपुर फ्लाईओवर, विधानसभा रोड आदि स्थानों पर मल्टीपल ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाने की योजना है।