पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरने से कार चकनाचूर, तीन शिक्षकों की मौत

नई टिहरी: चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर चम्बा की ओर से जा रही एक कार बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह तीनों शिक्षक ऋषिकेश से आ रहे थे।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं करीब साढ़े 4 बजे आल्टो कार अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ कोटी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचे। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी बुलाया गया।
राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तीनों को बचाया नहीं जा सका। मृतक शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी पीएम श्री जीआईसी सेमण्डीधार में एलटी के शिक्षक थे, जबकि सोनू कर्णवाल भी शिक्षक थे। मृतक महिला का नाम मोनीता पत्नी सोनू बताया जाता है। यह सभी छुट्टी के बाद ऋषिकेश-हरिद्वार से वापस ड्यूटी के लिए विद्यालय लौट रहे थे।
एसडीएम सदर संदीप कुमार और नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार जाटव ने दी जानकारी।
———–
मृतकों के नाम:
– विजय प्रकाश जगूडी पुत्र सुरेन्द्र दत्त जगूडी निवासी गुमानीवाला उम्र 37 वर्ष (स0अध्यापक रा0ई0का0 सेमन्डीधार तहसील घनसाली)
2- सोनू पुत्र हरी राम निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार।। उम्र 37 वर्ष (वाहन स्वामी/चालक)
(स0अध्यापक रा0ई0का0 सेमन्डीधार तहसील घनसाली)
3- मोनीता पत्नी सोनू निवासी मदनपुर हरिद्वार।