#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस क्लब भवन निर्माण का दिया भरोसा

उत्तरांचल प्रेस क्लब में दीपावली महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

देहरादून: दीपों के पर्व दीपावली उत्साह के बीच उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में रविवार को आयोजित ‘दीपावली महोत्सव-2025’ पत्रकारिता, संस्कृति और समाजिक समरसता का अद्भुत संगम बन गया। इस भव्य आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी पत्रकारों, उनके परिवारजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज में सत्य, संवेदनशीलता और सजगता की लौ जलाए रखती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पत्रकारिता ने राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर आज तक विकास की हर कहानी को अपनी लेखनी से दिशा दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बंपर ड्रा के तीन विजेताओं अरुण शर्मा, नारायण परगाईं और निशांत को टैबलेट पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने इस शुभ अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब परिवार आप सभी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता है। यह अवसर सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, संवाद और सम्मान का भी प्रतीक है। प्रेस क्लब सदैव से पत्रकारों की एकजुटता, पत्रकारिता के मानकों और सामाजिक जिम्मेदारी का केन्द्र रहा है।

हमारा प्रयास रहा है कि उत्तराखंड में पत्रकारों को न केवल अपने पेशे के लिए एक सशक्त मंच मिले, बल्कि उनके परिवारों को भी एक सुरक्षित, स्नेहपूर्ण और सहयोगी वातावरण उपलब्ध हो। इसी भावना से हमने उत्तरांचल प्रेस क्लब भवन और अतिथि गृह के निर्माण का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा है। हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह सपना जल्द ही साकार होगा और प्रदेश के पत्रकारों को एक स्थायी, आधुनिक और सुसज्जित भवन प्राप्त होगा। जो संवाद, विचार और अभिव्यक्ति का सशक्त केन्द्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी आप सदैव पत्रकारों के हितों के प्रति संवेदनशील रहे हैं। आपकी सरकार द्वारा पत्रकार पेंशन योजना, स्वास्थ्य सहायता, आकस्मिक राहत और मीडिया केन्द्रों के आधुनिकीकरण जैसे जो कदम उठाए गए हैं, वे निश्चित रूप से पत्रकार समुदाय के मनोबल को बढ़ाने वाले हैं। इसके लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब आपका आभार व्यक्त करता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की भूमि के आवंटन की कार्यवाही गतिमान है। इस कार्यवाही के पूरे होने के बाद, उत्तरांचल प्रेस क्लब के लिए भव्य भवन का भी निर्माण कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलन से लेकर आज तक, उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में लेखनी के जरिए अपनी अहम भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पत्रकारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व हम सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा पत्रकारों का जीवन भी दीपावली के दीपकों की तरह है, जो दिन-रात समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से इस दिवाली स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के निर्माण के लिए हमने अपने देश में स्वदेशी को बढ़ावा देना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार, पत्रकारों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक सहायता और आवासीय योजनाओं को लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जा रहा है। पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि, विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग के जरिये देहरादून में रहने की उचित व्यवस्था करने का भी प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के तहत पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए किया गया है। पत्रकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। राज्यभर में मीडिया सेन्टरों के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों के सशक्तिकरण का कार्य शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा पत्रकार, सच्चाई और जनहित के लिए जिस समर्पण से कार्य करते हैं, वो प्रशंसनीय है। पत्रकार और पत्रकारिता राजनीतिक और सामाजिक विषयों के प्रचार-प्रसार से कई ज्यादा लोकतंत्र को जीवित रखते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन तक पहुंचाना या आमजन की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना, इन दोनों महत्वपूर्ण दायित्वों को भी पत्रकार निभाते हैं।

संस्कृति विभाग के दल व युवा गायक रजनीकांत सेमवाल, सौरभ मैठाणी, मनमोहन भट्टकोरा, गणेश कांडपाल, महिमा उनियाल लोक कलाकारों सहित क्लब सदस्यों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला व कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, दायित्वधारी हेमराज बिष्ट, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, सीआईएमएस कॉलेज के चौयरमेन ललित जोशी, उद्यमी मोनिका उनियाल, दायित्वधारी श्याम अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र पंवार, पीआईबी मीडिया कम्युनिकेशन ऑफिसर अनिल दत्त व उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मो. असद, शूरवीर सिंह भण्डारी, पंकज भट्ट, संदीप बडोला, योगेश रतूड़ी, रमन जायसवाल, मनवर रावत, किशोर रावत, पदेन सदस्य अजय राणा, मीना नेगी एवं अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button