अवनीश अवस्थी आए सामने, कहा नहीं हुई चोरी
पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी के घर से 50 करोड़ की चोरी का मामला आया था सामने, कहा, जिसने यह अफवाह फैलाई, उस पर करूंगा कानूनी कार्रवाई

देहरादून/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रिटायर अफसर के घर 50 करोड़ की चोरी के मामले की गुत्थी उलझ गई है। इस मामले में पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का नाम लिया जा रहा है, जिस पर पूर्व अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन तमाम अफवाहों को गलत बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरा करियर बेदाग रहा है और ये उनकी छवि खराब करने की कोशिश है। इस बीच, नैनीताल पहुंचे उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि 50 करोड़ की चोरी से संबंधित कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। उन्होंने भी उड़ती-उड़ती यह खबर सुनी है और वह उसका आधार ढूंढ रहे हैं।
अवनीश अवस्थी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लंबी पोस्ट लिखते हुए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को गलत बताया और कहा कि ‘ये मेरी जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और ‘यूट्यूब’ पर मेरी छवि के खिलाफ कई झूठे आरोप वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और ये साफ करना चाहता हूं कि इस घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग करियर रहा है, इसलिए ये जानबूझकर बिना किसी तथ्य के दुर्भावना के साथ मेरी छवि खराब को खराब करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के मेरे खिलाफ अफवाह फैलाना अनुचित है और किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए मैं शरारती तत्वों को दृढ़ता से सलाह देता हूं कि वे आगे से झूठे दावे फैलाने से बचें क्योंकि मैं पहले से ही अनुमेय कानूनी तरीकों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हूं। मैंने पूरी निष्ठा और कड़ी मेहनत से अपने राज्य और देश की सेवा की है। इसे उन सभी के लिए एक नोटिस के रूप में काम करना चाहिए जो इन दुर्भावनापूर्ण इरादों के साथ आगे बढ़ते हैं।
अखिलेश यादव ने शेयर की थी खबर
अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के सबसे ताकतवर अधिकारी कहे जाते हैं। वो यूपी के गृह सचिव पद पर रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वो सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक अख़बार की कटिंग शेयर करते हुए उत्तराखंड के बंगले से नौकरशाह के घर से चोरी की घटना का ज़िक्र किया था। उनके ट्वीट के बाद पूर्व आईपीएस और सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में अवनीश अवस्थी का नाम ले लिया था।