उत्तराखंडकाम की खबरकाम की बातेंपुस्तक समीक्षायुवाशिक्षासरोकारसंस्कृतिसंस्मरणसाहित्य

अगले माह टिहरी में लगेगा किताबों का मेला, पढ़ने के शौक़ीन हो तो चलिए टिहरी

किताब कौतिक" का 10वाँ आयोजन टिहरी में 20 और 21 जुलाई को

देहरादून: इस बार किताब कौतिक का आयोजन टिहरी में किया जाएगा। यदि आप भी किताब पढ़ने के शौक़ीन हैं तो 20-21 जुलाई को टिहरी में आपका स्वागत है।

पहला किताब कौतिक दिसंबर 2022 को टनकपुर में आयोजित किया गया था। इसके बाद बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल, नानकमत्ता, हल्द्वानी, रानीखेत के बाद गढ़वाल मंडल में पहली बार टिहरी में किताब कौतिक के रूप में किताबों का यह अनूठा मेला लगने जा‌ रहा है।

साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति का उत्सव “किताब कौतिक” 9 सफल पड़ावों के बाद अपने दसवें चरण में टिहरी पहुंच रहा है। 20 और 21 जुलाई 2024 को “आओ, दोस्ती करें क़िताबों से” के विचार के साथ 60 प्रकाशकों की करीब 70 हजार पुस्तकें साहित्य प्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी।

साहित्यकार नीरज नैथानी ने बताया कि किताब कौतिक में साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम होंगे। क्रिएटिव उत्तराखंड और भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका सभागार में होगा। जिसमें देश के करीब साठ पुस्तक प्रकाशकों के स्टाल्स लगेंगे।

साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए विज्ञान कोना, नेचर वाक, आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या, हस्त-शिल्प स्टाल्स। साहित्यिक सत्र में इतिहास, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा चर्चा सहित अनेक समसामयिक विषयों पर‌ विमर्श होगा। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।15 से 19 जुलाई तक बाल प्रहरी के संपादक और साहित्यकार उदय किरौला द्वारा बच्चों के लिए रचनात्मक लेखन कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

21 जुलाई को होगा कवि सम्मेलन

नई टिहरी में किताब कौतिक के दौरान 21 जुलाई को होने वाले बहुभाषी कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, देहरादून के अलावा जय कृष्ण पैन्यूली, कीर्ति नगर, देवेन्द्र उनियाल , श्रीनगर,  विमल बहुगुणा , श्रीनगर, डॉ. सुनीत नैथानी, देहरादून, उदय किरोला, अल्मोड़ा, एसपी सेमवाल , देहरादून, मधुसूदन थपलियाल , हरिद्वार, नंद किशोर हटवाल देहरादून, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’, देहरादून काव्यपाठ करेंगे। संचालन सुप्रसिद्ध कवि नीरज नैथानी करेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:46