#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरजनसमस्या/परेशानीमनोरंजनवन विभागवन्यजीव हमला

सिने अभिनेता हेमंत पांडे बाघ के आतंक को लेकर बनाएंगे फिल्म

देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड से जुड़ी सामाजिक और जमीनी हकीकत को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने के लिए चर्चित फिल्म और टीवी कलाकार हेमंत पांडे एक नई पहल करने जा रहे हैं। उन्होंने ‘ए भोइ बाघ’ नामक फिल्म की घोषणा की है, जो उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ते पलायन और बाघों के आतंक को केंद्र में रखकर बनाई जाएगी।
हरिद्वार में मीडिया से बातचीत में हेमंत पांडे ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड सरकार के सहयोग से बनाई जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत करीब तीन करोड़ रुपये है और इसे 18 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से पिथौरागढ़ और उन गांवों में होगी, जो पलायन के कारण वीरान हो चुके हैं।
हेमंत पांडे ने बताया कि फिल्म में उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को प्रमुखता दी जाएगी, जिससे ना केवल उन्हें मंच मिलेगा बल्कि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
पूर्व उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड अध्यक्ष रहते हुए भी हेमंत पांडे ने उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्मांकन के लिए अनगिनत सुंदर लोकेशन मौजूद हैं, जिन्हें अगर सही दिशा में विकसित किया जाए तो यह स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
टीवी सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ और ‘पांडे जी कहिन’ जैसे कार्यक्रमों से घर-घर में पहचान बना चुके हेमंत पांडे पहले भी उत्तराखंड से जुड़े विषयों पर फिल्में बना चुके हैं और इस बार भी वह एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को सिनेमा के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
09:30