#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

सीएम ने दी पेयजल योजनाओं के रखरखाव को 62 करोड़ रुपए की स्वीकृति

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में जल जीवन मिशन और पेयजल सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अनुरक्षणाधीन पम्पिंग पेयजल योजनाओं, नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के समुचित रख-रखाव हेतु ₹62 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

जनपद चम्पावत के विकासखण्ड पाटी क्षेत्र में बहुउद्देश्यीय विकास की दिशा में मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग एवं बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य हेतु ₹11.04 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर क्षेत्र में स्थित चितई पेटशाल भेटाडागी मोटर मार्ग (पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान) के पुनः निर्माण, सुधार एवं डामरीकरण कार्य हेतु ₹4.66 करोड़ की स्वीकृति दी है।

जनपद ऊधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के चकरपुर-घनसारा मार्ग पर लेवड़ा नदी पर स्पान पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण हेतु ₹2.83 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में ओंकारेश्वर मंदिर के समीप पार्किंग निर्माण हेतु ₹1.16 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही उत्तरकाशी के जानकीचट्टी के पास गंगनानी (गरम पानी) क्षेत्र में टनल पार्किंग की डी.पी.आर. गठन हेतु ₹3.18 लाख भी स्वीकृत किए हैं।

मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सरदारनगर-बाजपुर-केशोवाला-बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव-कोटाबाग-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर लेवड़ा नदी पर एक सेतु निर्माण कार्य का अनुमोदन किया है। यह निर्माण कार्य विभिन्न ग्रामों के बीच आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के नाम परिवर्तित करते हुए राजकीय इण्टर कालेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल को शहीद श्री भगत सिंह रावत राजकीय इण्टर कालेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैन्द्रथ (चकराता) देहरादून को पं० सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

इसी प्रकार मैन्द्रथ, (चकराता) देहरादून, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव, पौड़ी गढ़वाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव, पौड़ी गढ़वाल तथा अ.उ.रा.इ.का डीडीहाट, पिथौरागढ को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री माधो सिंह जंगपांगी अ.उ.रा.इ.का डीडीहाट, पिथौरागढ़ किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button