उत्तराखंडविधानसभा सत्र

हंगामेदार रहेगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र

विपक्ष ने की सदन और सदन के बाहर सरकार को घेरने की तैयारी

लक्ष्मी प्रसाद बडोनी
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मंगलवार से शुरू होने वाला बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। बजट सत्र को लेकर सरकार के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां सदन के बाहर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे, वहीं सदन में भी विपक्ष के विधायकों का प्लान तैयार है। माना जा रहा है कि सत्र के दौरान यूसीसी के प्रावधानों को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है। राष्ट्रीय खेलों में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठ सकता है।
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सदन में इस बार कांग्रेस मुद्दों को उठाएगा, लेकिन सरकार का प्रयास कांग्रेस के मुद्दों से बचने का होगा। कांग्रेस के सवालों का भाजपा सरकार सामना नहीं करना चाहती है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो यहां तक कह रहे हैं कि सरकार के पास कांग्रेस के सवालों का कोई जवाब तक नहीं है। इसीलिए भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने से सदन की कार्यवाही को बाधित करने का काम करती है। सदन को स्थगित करने के लिए सरकार कई तरीके के हथकंडे अपनाती है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दावा किया है कि इस बार का सदन अगल रूप में दिखाई देगा। आर्य ने कहा विपक्ष ने सत्र को लंबा चलने और विशेष तौर से सोमवार का दिन जो मुख्यमंत्री के जवाब देने का दिन होता है। उनके पास तकरीबन 40 डिपार्टमेंट है। ऐसे में विधानसभा सत्र में कभी सोमवार का दिन शामिल नहीं किया जाता है। कांग्रेस प्रदेश में कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर के इस बजट सत्र में सरकार से सवाल पूछना चाहती है, लेकिन सरकार बचना चाहती है।
वहीं, उत्तराखंड बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने जो आरोप लगाए हैं, सरकार ने उनका जवाब भी अपने अंदाज में दिया है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है, वो इन आरोपों को गंभीरता से नहीं लेती है।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सदन में सभी मंत्री सवालों को जवाब तथ्यों के साथ देने का प्रयास करता है। विपक्ष यदि सदन में ये सोचकर आएगी कि उसे मंत्रियों के जवाबों को सही मानना ही नहीं तो इस तरह की मानसिकता का सरकार कुछ नहीं कर सकती है। विपक्ष और सरकार दोनों के ऊपर सदन चलाने की जिम्मेवारी होती है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विपक्ष के सदस्यों से भी उम्मीद जताई है कि वो भी बजट सत्र के दौरान अच्छे मुद्दे उठाए, विकास के मसलों पर चर्चा करें और सदन की बेहतर ढ़ंग से चलने दे।

——————–
521 सवाल आए
विधानसभा सचिवालय को विधानसभा के सदस्यों द्वारा 521 सवाल प्राप्त हो चुके हैं। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक का एजेंडा तय किया गया है। आगे के एजेंडे के लिए फिर से कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी। 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद, 3:00 बजे अभिभाषण पाठ का वाचन किया जाएगा। 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 20 फरवरी को 12:30 दोपहर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आय-व्यय बजट पेश किया जाएगा, जिसमें सामान्य बजट विभागीय बजट पर सदन में विस्तृत चर्चा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button