उत्तराखंडपुलिस-प्रशासनलोकसभा चुनावशासन-प्रशासन

शांतिपूर्ण चुनाव को गुप्तकाशी में किया फ्लैग मार्च

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे के दिशा-निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च कर सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक गुप्तकाशी राकेन्द्र सिंह कठैत के नेतृत्व में गुप्तकाशी पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) तथा फायर सर्विस के साथ थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा लमगौण्डी तथा कस्बा ल्वारा में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आये बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई तथा जनता को पारदर्शी, भयमुक्त चुनाव तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है, और आमजनमानस भी लोकतंत्र में बढ़-चढ़कर भाग लें, दूसरी तरफ अराजक तत्वों को हिदायत है कि दौराने चुनाव किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर फैलानें तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जाई जा रही है। फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक थाना गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत, निरीक्षक आईटीबीपी सुधीर रावत, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह सहित पुलिस, फायर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आगामी दिनों में भी फ्लैग मार्च निरन्तर जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button