उत्तराखंडकर्मचारी संगठनकाम की खबरशासन-प्रशासन
उपनल कर्मचारियों को सीएम की सौगात, 10 फीसद मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी

देहरादून: धामी सरकार ने उत्तराखंड के 25 हजार उपनल कर्मचारियों का बड़ी सौगात दी है। उपनल कर्मियों की लंबे समय से मांग थी की उनका मानदेय बढ़ाया जाए। प्रदेश सरकार की ओर से उपनल कर्मियों की 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने की मांग पूरी कर दी गई है।
वित्त विभाग से इसकी मंजूरी मिलने के बाद मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश आज सोमवार को जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें उपनल कर्मचारी लंबे समय से हर साल 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों पर अमल की मांग कर रहे थे। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी बीते दिनों आठ दिन कार्यबहिष्कार पर रहे। सीएम धामी के आश्वासन के बाद उपनल कर्मचारियों ने आंदोलन को स्थगित किया था।