
देहरादून: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा का आज दिल का दौरा पड़ने के कारण असामयिक निधन हो गया है।
अल्मोड़ा पुलिस के मुताबिक तिलक राम वर्मा 10 फरवरी 1998 को पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। उनके द्वारा विभिन्न जनपदों में थानाध्यक्ष व कोतवाल के पद पर नियुक्त रहते हुए सेवाएं दी गयी। 26 मई 2020 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत सीओ सीआईडी हल्द्वानी एवं 15 अगस्त 2022 से वर्तमान तक सीओ रानीखेत के पद पर जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त थे।