केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे यात्रियों का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, हेलीपैड पहुंचाया
रायपुर में बहे दोनों व्यक्तियों के शव बरामद

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर फसें श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ द्वारा आपातकाल हेलीपैड पर लाया जा रहा है और साथ ही रेस्क्यू किए गए लोगों से अन्य सहयात्रियों की जानकारी लेकर उन्हें भी शीघ्र सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे आज रुद्रप्रयाग एवं टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण करेंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में फंसे स्थानीय लोगों व पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं। इस बीच, रायपुर में बुधवार देर रात बहे दोनों व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें एक की पहचान अर्जुन सिंह राणा, निवासी तुनवाला देहरादून के रूप में हुई। राणा सेना से आनरेरी कैप्टन के पद से रिटायर होने के बाद डील में नौकरी कर रहे थे। दूसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ। उसकी जेब से एसबीआई का एक एटीएम बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम सुंदर सिंह लिखा हुआ है। फिलहाल उसकी सही शिनाख्त के लिए लोगों से पूछा जा रहा है।
उधर, नई टिहरी जिले के जखन्याली गांव में होटल बहने से मरे दंपती के युवा पुत्र बिपिन ने भी बुधवार देर रात ऋषिकेश एम्स ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।