#uttarakhand newsउत्तराखंडराजनीतिक दल

कांग्रेस ने पुलवामा के शहीद सभी 40 जवानों की वीरांगनाओं को किया सम्मानित, एक-एक लाख दिए

देहरादून में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी की धर्मपत्नी को किया सम्मानित भेंट किया एक लाख का चेक खटीमा में कर्नल राम रतन नेगी ने शहीद वीरेंद्र राणा की धर्मपत्नी रेनू राणा को भेंट किया एक लाख का चेक, देश के शहीदों के परिवारों की देखभाल की जिम्मेदारी देश की जनता की: धस्माना 

देहरादून/खटीमा : पुलवामा आतंकवादी हमले में फरवरी वर्ष 2019 में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के चालीस जवानों की वीरांगनाओं (धर्मपत्नियों) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया व प्रत्येक परिवार को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की । उत्तराखंड के दो बहादुर जवान मोहन लाल रतूड़ी और खटीमा के वीरेंद्र सिंह राणा इस हमले में शहीद हुए थे।
आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना प्रातः शहीद मोहन लाल रतूड़ी के कारगी चौक निवास पहुंचे और शहीद की पत्नी सरिता , सुपुत्र राम व बिटिया गंगा से मिले व उनकी कुशलक्षेम जानने के बाद धस्माना ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का संदेश परिवार को दिया। धस्माना ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिजनों से कहा कि उनके पति ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और अब उनके परिजनों की देखभाल की जिम्मेदारी देश की है और इसीलिए कांग्रेस हमेशा उनकी सेवा के लिए तैयार है। धस्माना ने रतूड़ी से कहा कि परिवार को कभी भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता हो तो वे निसंकोच उनको याद कर सकती हैं। धस्माना ने रतूड़ी को शाल पहना कर सम्मानित किया व उनको एआईसीसी द्वारा भेजा गया एक लाख रुपए का चैक भेंट किया। बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी , पूर्व सैनिक विभाग द्वारा फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बारूदी सुरंग के फटने से सी आर पी एफ केजी शहीद 40 जवानों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया ।
इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी जी और प्रदेश पूर्व सैनिक विभाग उपाध्यक्ष सूबे गोपाल सिंह गड़िया, उत्तराखंड प्रदेश के जिला उद्यम सिंह नगर के ब्लॉक खटीमा में ग्राम पंचायत गुड़िया निवासी सी आर पी एफ के शहीद कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह राणा की पत्नी रेणु राणा को एक लाख का चेक अर्पित करने हेतु खटीमा पहुंचे। कांग्रेस के इन पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद चक्रधर, सूबे कुंवर सिंह खनका,पी सी सी उमेश राठौर जिला महिला अध्यक्ष और भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों के सम्मुख वीरांगना को चेक सम्मान स्वरुप प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button