#uttarakhand newsउत्तराखंडकर्मचारी संगठनराजनीतिक दल

मई दिवस पर कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ ने किया दो सौ श्रमिकों का सम्मान

उपनल व ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करे सरकार, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस: सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड में स्थानीय निकायों, विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी, उपनल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के नियमितीकरण व राज्य में असंगठित क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के श्रमिकों के हितों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के झंडे के नीचे लड़ी जाएगी यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित श्रमिक सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कही। कार्यक्रम में दो सौ श्रमिकों को धस्माना ने सम्मानित भी किया गया।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश में लाखों श्रमिक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनका अपना कोई संगठन या ट्रेड यूनियन नहीं है और इसलिए उनका जब शोषण या उत्पीड़न होता है तो उनकी लड़ाई कोई नहीं लड़ता जिससे उनको न्याय नहीं मिल पाता। श्री धस्माना ने कहा कि सड़कों पर ठेली, रेहड़ी पटरी लगाने वाले, ध्याड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर व राज मिस्त्री, मोटर मकैनिक, प्लंबर , फ़िटर , कारपेंटर, दर्जी , मोची, नाई, फैब्रिकेटर समेत अनेक ऐसे ट्रेड हैं जिन पर काम करने वाले श्रमिकों का कोई संगठन नहीं है और इस कारण से इनकी न्यूनतम मजदूरी, इनके स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर कोई संगठित संघर्ष नहीं हो पाता। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ अब ऐसे ट्रेड के लोगों को कांग्रेस के बैनर के नीचे संगठित किया जाएगा और फिर इन वर्गों के श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाएगा।
श्री धस्माना ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियां मजदूर विरोधी व पूंजीपति के पक्ष में है और देश व प्रदेश में मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों की संख्या नगण्य हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस कमी को कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में दूर करेगी और श्रमिकों की लड़ाई के लिए श्रम प्रकोष्ठ पूरी ताकत से काम करेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री देवेंद्र सिंह ने कहा कि आज सरकारों में पूंजीपतियों और उद्योगपतियों का कब्जा है और नीतियां इसीलिए उनके पक्ष में बनती हैं। उन्होंने कहा कि श्री धस्माना के कुशल मार्गदर्शन व श्री दिनेश कौशल के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तराखंड में श्रमिक हितों की लड़ाई बखूबी लड़ेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि श्रम प्रकोष्ठ राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले असंगठित श्रमिकों को कांग्रेस के झंडे तले संगठित करने का काम कर रही है और आने वाले दिनों में ऐसे श्रमिकों का राज्य व्यापी सम्मेलन कर उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनके लिए संघर्ष का ऐलान करेंगे।
इस अवसर पर श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आनंद जागुडी ने आए कार्यक्रम में पधारे श्रमिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में व प्रदेश में जब जब कांग्रेस की सरकारों बनीं तब तब मजदूरों ,गरीबों, वंचितों व श्रमिकों के हितों की नीतियां बनीं और जब जब भाजपा सत्ता में आई तब तब पूंजीपति व उद्योगपतियों के पक्ष में व श्रमिकों के खिलाफ नीतियां बनीं। उन्होंने सभी से कांग्रेस को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर जगदीश धीमान, पूनम कंडारी, चंद्रपाल, कांति बल्लभ भट्ट, मनीष गर्ग, सुदेश सैनी, मीनू धीमान, मेघा, दिव्यांशी, मंजू नेगी, उषा चौधरी, साधना आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button