उत्तराखंड में भी कांग्रेस रोकेगी वोटों की चोरी
- प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं की वोटर लिस्ट की की जाएगी स्कूटनी: धस्माना

देहरादून: गुरुवार को लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा कर्नाटका की एक लोक सभा सीट पर चुनाव आयोग व भारतीय जनता पार्टी की मिलीभगत से की गई वोटों की हेरा फेरी से पूरा देश सकते में है और लोग इस बात से हैरान हैं कि जिस चुनाव आयोग को देश की जनता निष्पक्ष और स्वतंत्र स्वायत्साशी संवैधानिक संस्था मानती थी वो कैसे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल कर जनता के विश्वाश पर डाका डालने का काम कर रही है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही । उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता उत्तराखंड में भी भाजपा ने यह खेल 2022 के विधानसभा व 2024 के लोक सभा चुनावों में किया। धस्माना ने कहा कि राहुल गांधी जी के इस खुलासे के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने तय किया है कि 2027 के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों की वोटर लिस्ट की स्क्रुटनी वैज्ञानिक तरीके से करेगी और मतदाता सूचियों में डुप्लीकेट ट्रिप्लीकेट वोटरों व नकली वोटरों की पहचान की जाएगी व चुनाव आयोग से ऐसे वोटरों के नाम काटने के लिए कहा जाएगा। धस्माना ने कहा कि आज देश के चुनाव आयोग से लेकर राज्यों में कार्यरत चुनाव आयोग के अधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग सभी भाजपा के साथ मिल कर पूरी चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि अब देश की जनता के सामने चुनाव आयोग की पोल श्री राहुल गांधी खोल चुके हैं और अब लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस को जनता को साथ ले कर एक नई लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की शुरू करनी पड़ेगी।