उत्तराखंडकाम की खबरचारधाम यात्रापर्यटनपुलिस-प्रशासनशासन-प्रशासन

चारधाम यात्रा का आफलाइन रजिस्ट्रेशन खोलने पर होगा विचार: सीएम

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में तमाम व्यवस्थाओं को देखने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खोलने पर भी विचार कर रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश में रुके यात्रियों का बैकलॉग मंगलवार तक खत्म हो जाएगा, उसके बाद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश में इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बातचीत की और उनको दिलासा दिया कि किसी भी श्रद्धालु को बिना दर्शन के वापस नहीं जाने दिया जाएगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए व्यवस्थाओं के बनते ही श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर भेजा जा रहा है। उन्होंने यात्रियों के सुविधा में लगे तमाम प्रकार के स्टॉल का भी निरीक्षण किया।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार ऑफलाइन पंजीकरण खोलने पर भी विचार कर रही है। सीएम ने बताया कि वो खुद चारधाम यात्रा की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जाएं।

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भी अलग-अलग शहरों में श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही चारधाम यात्रा पर आएं। श्रद्धालु भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी बीच पाकर काफी खुश हुए। इस दौरान कई लोगों ने सीएम धामी के साथ सेल्फी भी ली।

श्रद्धालुओं से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अत्यधिक श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने पर थोड़ी परेशानी जरूर हुई है, लेकिन हर साल बढ़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सरकार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button