नकल माफिया को बख्शा नहीं जाएगा: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुछ लोग परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नकल माफिया को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड का आने वाला समय स्थिरता और विकास के नाम रहेगा।
सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि जुलाई 2021 में कार्यभार संभालते समय 22 हजार पद रिक्त थे, जबकि अब तक 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और किसी भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रखने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया, जिससे नकल माफिया और कोचिंग माफिया परेशान हैं और सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका जल्द खुलासा होगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपदा प्रबंधन पर उन्होंने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में आई आपदा से निपटने के लिए सरकार फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में हर संभव राहत और बचाव कार्य कर रही है। वैज्ञानिक संस्थानों के सहयोग से आपदा की पूर्व सूचना और नुकसान को कम करने पर भी कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।