शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से वाहवाही लूटी
शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की वार्षिक स्मारिका का विमोचन

बरेली: शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने शुभम की जयंती पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन मेयर कार्यालय के सभागार में उस्ताद शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर रहे तथा विशिष्ट अतिथि रहे अक़ीम उद्दीन बिजनौर व रईस अहमद राज़ नगीनवी। संचालन शायर ग़ज़लराज ने किया। शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से वाहवाही लूटी। माँ शारदे की वंदना संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने की ।
इस अवसर पर दूसरी वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया। विमोचन के उपरांत पत्रिका सभागार में सभी को वितरित की गई।
इस अवसर पर ऋषि कुमार शर्मा (दिल्ली) साहित्य चंचल (नोएडा) दीप्ति सक्सेना (बदायूं) सी ए शरद मिश्रा (बरेली) अक़ीम उद्दीन (बिजनौर) रईस अहमद राज़ नगीनवी,शिव कुमार आकाश हलचल रायबरेली , कमलेश शुक्ला (लखीमपुर खीरी) ,भगवती प्रसाद वर्मा (शाहजहांपुर) चंदन सिंह वोरा (हल्द्वानी) को सम्मानित किया गया।
कुछ कवि शायर जो बाहर से आने वाले आमंत्रित थे, किसी कारण से आ नहीं पाये।
कार्यक्रम में सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ (पीपलसाना) इंजी फ़रीद आलम क़ादरी (मुरादाबाद) के अतिरिक्त बरेली के बहुत से कवि, कवयित्री,व शायरों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्था के उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।