तपोवन एनक्लेव में कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन से खतरा, भड़के लोग, धरने पर बैठे
- प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना पहुंचे मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों से की बात

देहरादून: रायपुर विधानसभा क्षेत्र के तपोवन एनक्लेव में लाने नंबर पांच से ग्यारह हजार किलोवाट की हाई टेंशन लाइन ले जाने के खिलाफ स्थानीय नागरिक बिजली विभाग की मनमानी व क्षत्रिय विधायक की उपेक्षा से खफा हो कर गली में धरने पर बैठ गए सूचना मिलने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना शाम को मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के बाद बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री एस डी एस बिष्ट से फोन पर बात चित कर स्थानीय नागरिकों की सहमति के बिना हाई टेंशन लाइन डालने पर सख्त नाराजगी जाहिर की।
धस्माना ने उनसे कहा कि बिना स्थानीय लोगों की स्वीकृति के एक ऐसी हाई टेंशन लाइन बिछाना जिसका उस छेत्र के लोग उपभोग भी नहीं करते अनुचित है। धस्माना को अधिशासी अभियंता एसडीएस बिष्ट ने बताया कि कॉलोनी के पार बने एक ट्यूबवेल के लिए लाइन बिछाई गई है जिस पर श्री धस्माना ने कहा कि अगर लाइन बिछाना आवश्यक भी था तो लोगों की सहमति ली जानी चाहिए थी और लाइन को भूमिगत भी बिछाया जा सकता है क्योंकि संकरी गली होने के कारण हाई टेंशन लाइन लोगों की बाउंड्री के ऊपर से गुजर रही है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।
धस्माना ने बिष्ट से भूमिगत लाइन बिछाने का एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा तथा छेत्र के नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से इस बारे में बातचीत कर मामले का समाधान निकलवाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र में रहने वाले गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर आई पी सक्सेना, डीएवी महाविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर एच एन तायल, डीबीएस कालेज के पूर्व प्रोफेसर सुभाष सक्सेना, राज जोशी, मेनका सक्सेना, अर्चना मिश्रा, नंदन सिंह बिष्ट, राहुल सक्सेना, पूजा कुमार, विनेश कपूर आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।