नगर पंचायत कर्मी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
घर से ड्यूटी जाते समय रास्ते में रोक कर नकाबपोश लोगों ने घटना को दिया अंजाम

प्रतापगढ़: नगर पंचायत रानीगंज में कार्यरत एक संविदाकर्मी पर शुक्रवार को घर से कार्यालय जाते समय रास्ते में आधा दर्जन नकाबपोश लोगों ने हमला बोल दिया । इस घटना में नगर पंचायत कर्मी को गंभीर चोटें आई । उसे गंभीर दशा में इलाज के लिए प्रयागराज के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है । पुलिस पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है । एक नामजद व 3 अज्ञात लोगों की धर-पकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है ।
रानीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित भागीपुर गांव निवासी शिव बरन विश्वकर्मा का पुत्र अमित विश्वकर्मा नगर पंचायत रानीगंज में संविदाकर्मी है । वह कूड़ा गाड़ी का ड्राइवर है । कुछ दिन पहले उसके घर में चोरी की एक घटना हुई थी । जिसमें अमित ने एक चोर को दबोच लिया था । चोरी की घटना में शामिल रहे महेन्द्र सरोज पुत्र लल्लन सरोज निवासी दरियापुर रानीगंज के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट इलाकाई पुलिस ने दर्ज की थी । शुक्रवार की सुवह अमित डियूटी पर जा रहा था । रास्ते में लगभग आधा दर्जन नकाव पोश लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और तावड़तोड़ हमला बोल दिया । इस घटना में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे इलाज के लिए स्थानीय हास्पिटल ले जाया गया । जहां हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया । घटना की जानकारी होने पर नगर पंचायत के कर्मियों ने साथी पर हमला होने के विरोध में नगर पंचायत रानीगंज के ईओ महेन्द्र कुमार के विरूद्ध नारेवाजी की, और कार्यालय का घेराव किया । इतना ही नहीं कर्मचारियों ने रानीगंज थाने का भी घेराव किया । पीड़ित अमित विश्वकर्मा की मां रन्नो देवी की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया । घटना के बावत पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष रानीगंज ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है । घायल का इलाज प्रयागराज में चल रहा है । आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा ।