उत्तराखंडराजनीतिराज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी

देहरादून: उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। मतदान 27 फरवरी को होगा। उत्तर प्रदेश से 10, महाराष्ट्र व बिहार से 6-6, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से 5-5, गुजरात व कर्नाटक से 4-4, आंध्र, तेलंगाना, राजस्थान व उड़ीसा से 3-3 और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक-एक सीट का चुनाव शामिल है।