
ऋषिकेश : ऋषिकेश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां रोड पर अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। दुकानदारों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नही हुए।जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगने की वजह बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। नजारा देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और वह स्कूटी से दूर हो गए। आसपास के दुकानदारों ने भी यह नजारा देखा तो वह फायर सिलेंडर लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े।लेकिन दुकानदारों की कोशिश कामयाब नहीं हुई। बाद में सूचना देकर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह स्कूटी में लगी आग को बुझाया। लेकिन आग बुझने तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। फायर अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगना प्रतीत हो रहा है।