उत्तराखंडविधानसभा सत्रशहरी विकासशासन-प्रशासनशिक्षास्वास्थ्य

धामी सरकार ने पेश किया 89.230 करोड़ का बजट

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने सदन के पटल पर बजट रख दिया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है। प्रदेश में सीमांत जिले में स्थित गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना चलाई जा रही है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में विकास के पथ पर सरपट दौड़ रहा है। 48 सालों से लटके जमरानी बांध का कार्य इस वित्तीय वर्ष से शुरू होगा। सरकार ने सदन 89 हजार 230 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड का पांचवा धाम शौर्य स्थल बनकर लगभग तैयार हो गया है। इसके साथ ही लखवाड़ परियोजना का काम जारी है। रूद्रप्रयाग में सुंरग बनाने के लिए 248 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं।

नारी शक्ति को क्या मिला

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेंडर बजट में लगभग 14538 करोड़ पांच लाख का प्रावधान।

नारी शक्ति और महिला कल्याण के लिए 574 करोड़ का प्रावधान।

नंदा गौरा योजना के लिए 195.00 करोड़।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए 30.00 करोड़।

मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के लिए 28 करोड़।

मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना में 15 करोड़।

गंगा गाय महिला डेरी विकास योजना के लिए पांच  करोड़।

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के के लिए लगभग 21 करोड़।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कार/आर्थिक सहायता आठ करोड़उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढ़ावा दिये जाने के लिए सात करोड़प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पांच करोड़अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार / आर्थिक सहायता आठ करोड़वर्क फोर्स डेवलपमेंट फॉर मॉडर्न इकोनॉमी के लिए पांच करोड़मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 2024-25 में लगभग चार करोड़मुख्यमंत्री शेवनिंग उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दो करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button