
नागपुर: पुणे जैसे हादसे से नागपुर में भी सनसनी फैल गई। सोमवार को नागपुर के दिघोरी इलाके में कथित तौर पर नशे में धुत इंजीनियरिंग छात्र द्वारा चलाई जा रही कार फुटपाथ पर सो रहे लोगों के एक समूह पर चढ़ गई, जिससे दो महिलाओं की कुचलकर मौत हो गई।
रिपोर्ट में वाथोडा पुलिस थाने के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि घटना देर रात 12:40 बजे की है। इस दुर्घटना में चार बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित खिलौने बेचने वाले परिवार का हिस्सा हैं और फुटपाथ पर रहते हैं। चालक भूषण लांजेवार सहित पांच अन्य लोग, जो नशे में थे, घटनास्थल से भाग गए। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लांजेवार को पकड़ लिया गया।’
अधिकारी ने मृतकों की पहचान कांतिबाई गजोद बागड़िया (42) और सीताराम बाबूलाल बगड़िया (30) के रूप में की है। जबकि घायलों में कविता सीताराम बगड़िया (28), बल्कु सीताराम बगड़िया (8), हसीना सीताराम बगड़िया (3), सकीना सीताराम बगड़िया (2), हनुमान खजोद बगड़िया (35) और विक्रम भूषा हनुमान बगड़िया (10) शामिल हैं।