उत्तराखंडपुरस्कार/सम्मानपुस्तक लोकार्पणमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य

शायर विनय सागर जायसवाल समेत आठ साहित्यकार सम्मानित

जयनारायण इंटर कालेज बरेली में हुआ कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह

बरेली: केटी (कलावती, तौलेराम) साहित्यिक विकास समिति पंजीकृत बीसलपुर (पीलीभीत) ने जयनारायण इंटर कालेज बरेली में एक कवि सम्मेलन, पत्रिका विमोचन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र कमल आनंद (रामपुर) ने की। मुख्यातिथि रहे मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल बरेली, तथा विशिष्ट अतिथि गीतकार शिवशंकर यजुर्वेदी थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राज शुक्ल ग़ज़लराज ने किया। मां शारदे की वंदना डॉ दिनेश समाधियां (बीसलपुर) ने की।
इस अवसर पर जितेन्द्र कमल आनंद,शिव कुमार चंदन, सोहन लाल भारती (तीनों रामपुर) विनय साग़र जायसवाल, हिमांशु श्रोतिए निष्पक्ष,कमल सक्सेना दीपक मुखर्जी, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता ( पांचों बरेली) को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के मद्देनज़र रखते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर थम्मन लाल वर्मा द्वारा संपादित पत्रिका काव्यामृत का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न शायरों व कवियों ने अपनी रचनाओं से ख़ूब वाहवाही बटोरी उनमें प्रमुख रूप से रहे शायर विनय साग़र जायसवाल, जितेन्द्र कमल आनंद , शिवशंकर यजुर्वेदी, हिमांशु श्रोतिए निष्पक्ष, राज शुक्ल ग़ज़लराज, कमल सक्सेना, व्यंग्यकार दीपक मुखर्जी, डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता, शिव कुमार चंदन, सोहन लाल भारती, थम्मन लाल वर्मा विकल, दिनेश समाधियां , रघुवंश तिवारी , कौशल कुमार आस तथा आलोक सैनी आदि।
जयनारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जितेंद्र कमल आनंद (रामपुर) ने अपनी पुस्तक “आनंद छंद माला ,तथा शिव कुमार चंदन (रामपुर) ने अपनी पुस्तक ” तू ही प्राणाधार” शायर विनय साग़र जायसवाल बरेली को सप्रेम भेंट कींं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:12