
देहरादून: पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल पर अपनी ही विधानसभा क्षेत्र के दो युवकों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप है। दोनों युवकों ने नेहरु काॅलोनी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव में जल जीवन मिशन में अनियमितता को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उठाते रहते हैं, जिससे नाराज विधायक ने विधायक हास्टल में बुलाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। उनका आरोप है कि विधायक ने उनका मोबाइल भी छीन लिया।
उधर, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मारपीट के आरोप को सिरे से नाकारा। उन्होंने कहा कि दोनों युवक नशेड़ी हैं। दोनों नशे की हालत में विधायक हास्टल में घुसे। विधायक दुगेश्वर लाल ने कहा कि सरकारी कार्यों का टेंडर दिलाने का दबाव बनाने के लिए दोनों युवक उन्हें सोशल मीडिया पर आए दिन बदनाम करते रहते हैं।
हालांकि, युवकों का कहना है कि वे नशा नहीं करते। यदि पुलिस चाहे तो उनका मेडिकल करवा सकती है।