उत्तराखंडचारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा के दौरान आपात स्थिति से निपटने पर जोर

गंगोत्री-यमुनोत्री में 13 दिनों में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन

उत्तरकाशी : गंगोत्री व यमुनोत्री में चारधाम यात्रा शुरू हुए 13 दिन हो गए है और इन 13 दिनों में दोनों धामों में रिकॉर्डतोड़ 3 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ के चलते धाम सहित सड़को पर यात्रियों की भारी संख्या के चलते जाम व भीड़ की स्थिति भी बनी हुई है,जिसे नियंत्रित करने को पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लगातार गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा मार्ग में स्वयं उतरकर व्यवस्थाओ को पुनः पटरी पर लाने को कार्य किया जा रहा है।

वहीं आगामी दिनों में बरसात के शुरू होते ही पहाड़ी मार्गो में अवरुद्ध उत्पन्न होने,भूस्खलन जैसी स्थिति बनने के चलते सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति है,जिसके तहत आज मंगलवार को पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी द्वारा यमुनोत्री यात्रा रुट पर प्रमुख पडावों ब्रह्मखाल, राडीटॉप, डामटा, नौगांव, बड़कोट, दोबाटा, खरादी, पालीगाड़, डाबरकोट से लेकर जानकीचट्टी तक धरातलीय निरीक्षण करते हुए पुलिस व यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके द्वारा यात्रा मार्ग पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अगले कुछ दिनों में यात्रा का पीक काल शुरू होने की संभावना व बरसाती मौसम के शुरू होने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व ड्यूटी में अतिरिक्त मुस्तैदी बरतने को कहा। उन्होंने बैरियर पॉइन्ट पर नियुक्त अधिकारियों को एक बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने, भीड़ बढने, यातायात दबाव, जाम, बारिश व अन्य आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा व यात्रा के सुचारु संचालन के दृष्टि से वाहनों को सुरक्षित व पर्याप्त जगह वाले सुलभ स्थानों पर रुकवाने की व्यवस्था बनाने को कहा।

पुलिस कप्तान द्वारा दोबाटा यात्री पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुये पंजीकरण केन्द्र पर नियुक्त कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन को सही तरीके से चेक करने तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।उन्होंने तीर्थयात्रियों से सभ्य, मैत्रीपूर्ण व्यवहार व सही मार्गदर्शन देने को कहा।डामटा चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूदा पुलिस बल को बताया कि यह महत्वपूर्ण बैरियर होने के चलते दिन में भारी वाहनों को अनावश्यक प्रवेश न दे, पंजीकरण चेक करने के उपरांत ही यात्रियों को आगे जाने दिया जाए।निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा तीर्थ यात्रियों से यात्रा, सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में फीडबैक व यात्रा अनुभवों के बारे में बात की।

 जानकीचट्टी पर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते हुये एसपी उत्तरकाशी सर द्वारा जानकीचट्टी व यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर फोकस करते हुये, पैदल मार्ग पर यात्रा के सुरक्षित व सुचारु आवागमन हेतु घोड़े-खच्चर व डण्डी-कण्डी को नम्बर सिस्टम/रोटेशन व्यवस्था के तहत चलाने तथा बिना नम्बर के अनावश्यक बीच मे घुसकर व्यवस्था बिगाडने वाले घोडा, खच्चर, डण्डी/कण्डी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।   पैदल मार्ग पर यात्रा को प्रातः 4 बजे शुरु करने के उपरान्त सुरक्षा की दृष्टि से सांय 5 बजे के बाद बन्द करने को कहा।  भीड बढने, बारिश व अन्य आपातकालीन परस्थितियों में यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के साथ जानकी चट्टी से पालीगाड के मध्य 25 किमी0 संकरे पैच पर व्यवस्थित यातायात बनाने पर चर्चा की।

 

 उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जवानों से उनकी समस्या व खान पान के विषय में जानकारी ले व किसी भी प्रकार की कमी होने पर उन्हें बताये,उनके द्वारा उसका हल किया जाएगा।

 इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुसांई, प्रभारी निरीक्षक बडकोट सन्तोष सिंह कुंवर, निरीक्षक मनोज असवाल, निरीक्षक चन्द्रमोहन सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button