#uttarakhand newsउत्तराखंडकर्मचारी संगठनधरना-प्रदर्शन
23 अप्रैल से कोटद्वार में होगा ऊर्जा कामगार संगठन का महाधिवेशन

देहरादून: उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन का महाधिवेशन आगामी 23-24 अप्रैल को संगम रिजॉर्ट्स कोटद्वार में होगा। संगठन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने कोटद्वार इकाई से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया।
बैठक में आपसी सहमति से स्वागत समिति का गठन किया गया तथा सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर कोटद्वार के साथियों को एकजुट होकर सम्मेलन संपन्न करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई, जिसमें देवी सिंह रावत को स्वागत अध्यक्ष तथा मनोज कुशवाहा को सम्मेलन कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी में दीपक बेनीवाल प्रमुख महामंत्री, सीपी मठपाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष, सोहन सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष, अशोक जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एसपी पुरोहित शिवेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि ने भाग लिया।