लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
राज्य लक्ष्मी शाह, अजय टम्टा और अजय भट्ट को मिला टिकट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।
सूची में उत्तराखंड की तीन सीटों अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों का एलान किया है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अशोक टम्टा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट और टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह को रिपीट किया गया है। पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित और वीवीआईपी सीट यानी कि वाराणसी की तो यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा लोकसभा सीट लखनऊ से राजनाथ सिंह का टिकट बरकरार रखा गया है। अन्य बड़ी सीटों की बात करें तो मथुरा से हेमा मालिनी, लखीपुर खीरी घटना के बाद भी लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, नोएडा से महेश शर्मा, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, गोरखपुर से रवि किशन और अमेठी से स्मृति ईरानी को एक बार फिर टिकट दिया गया है।
इसके अलावा अपने बेटे की वजह से विवादों में रहे कौशल किशोर को फिर से मोहनलालगंज से टिकट दिया गया है। उधर, साध्वी निरंजन ज्योति के अयोध्या सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं लेकिन उन्हें फतेहपुर सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया है।
चर्चा थी कि उम्र की वजह से जगदंबिका पाल का टिकट कट सकता है, लेकिन बीजेपी ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने 45 पुराने चेहरों पर जताया भरोसा है। वहीं, हारी हुई सीटों पर श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा, अंबेडकरनगर से बसपा से आए रितेश पांडे जौनपुर से कृपाशंकर सिंह (पूर्व गृह राज्य मंत्री, महाराष्ट्र) और नगीना में पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद चर्चा में आए ओम कुमार चुनाव लड़ेंगे।