#uttarakhand newsअजब-गजबउत्तराखंडकाम की खबर

विकासनगर में एक ही मंडप में पांच भाइयों ने रचाई शादी

देहरादून : विवाह समारोह में आवश्यकता से अधिक फिजूलखर्ची देखने को मिलती रहती है, लेकिन जौनसार बावर क्षेत्र से एक नजीर पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक ही परिवार में पांच युवकों का विवाह एक साथ हुआ। इस विवाह में दुल्हन अलग-अलग परिवार से थी। जब एक साथ पांच दुल्हनें घर आई तो लोग देखते ही रह गए। वहीं विवाह कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विकासनगर-जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर में आज भी संयुक्त परिवार की परंपरा और पुराने रीति रिवाज कायम है। इसमें खास तौर से वैवाहिक रीति रिवाज शामिल है. पंजिया गांव के एक ही परिवार में पांच युवकों का विवाह एक साथ हुआ। जब एक साथ पांच दुल्हनें घर आई तो लोग देखते ही रह गए। जौनसार बावर के पंजिया गांव दो भाईयों के पांच पुत्रों की शादी जौनसारी रीति-रिवाज से हुई। शादी के बाद गांव के लोक परंपरा का निर्वहन करते हुए रहिणी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें गांव की बहू-बेटियों को भोज कराया जाता है।
इस शादी में दूल्हे एक ही परिवार के थे और दुल्हनें अलग-अलग परिवारों की थी। कालसी तहसील के पंजिया गांव निवासी कलम सिंह पांच भाईयों में सबसे बड़े हैं। उसके पुत्रों गंभीर की शादी शीतल, गजेंद्र की शादी इशिका और गोविंद की शादी निशा के साथ हुई. वहीं छोटे भाई देशराज के पुत्र राहुल की शादी रूही और मुकुल की शादी शीतल से हुई।

—–
दो भाइयों के हैं पांच बेटे
पंजिया गांव निवासी कलम सिंह एक किसान हैं। उनके तीनों बेटे प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। दूसरे भाई के दोनों बेटे सेना में है। जौनसार बावर में ज्येष्ठ पुत्र के विवाह समारोह को लोक परंपरा के हिसाब से बारिया का जजोडा (शादी) करते हैं। इसमें घर परिवार गांव की बहू बेटियों के सम्मान में रहिणी भोज का आयोजन किया जाता है और मेहमानों को भी न्योता दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button