सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए, चार जवान भी शहीद

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले सुदूर जंगली इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में जैश के 5 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, चार जवान बलिदान हो गए हैं और डीएसपी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इनमें एक पैरा कमांडो भी शामिल है।
ये सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के बताए जा रहे है। वीरवार सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। अंधेरे होते ही अभियान रोक दिया गया था।
बताया जा रहा कि ये वही आतंकी हैं, जो गत रविवार को हीरानगर के सन्याल गांव में देखे गए थे, जिन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है। सेना, बीएसएफ, पुलिस व सीआरपीएफ के जवान इस ऑपरेशन में जुटे हैं। मुठभेड़स्थल पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती है ताकि आतंकियों को भागने का मौका न मिल सके।
हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है। सुबह आठ बजे हीरानगर के राजबाग क्षेत्र के जुथाना के अंबानाल में एक ग्रामीण ने हथियारों से लैस पांच आतंकियों को देख पुलिस को जानकारी दी। ये आतंकी बिलावर की तरफ निकल रहे थे।
कुछ ही देर में पुलिस की टुकड़ी मौके पर पहुंच गई। 9:15 बजे तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी। डीएसपी व अन्य जवान मुठभेड़स्थल पर फंस गए और सुरक्षाबल पहुंचने के बाद डीएसपी को घायल हालत में सुरक्षित निकाला गया। साथ ही सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी।
मुठभेड़ में 4 जवान शहीद
डीएसपी बार्डर धीरज कटोज के अलावा पांच जवान जख्मी हुए। डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद अचानक गोलीबारी बंद हो गई। बाद में पुलिस ने राकेट लांचरों का इस्तेमाल किया। आतंकियों ने फिर गोलीबारी शुरू कर दी जो देर शाम तक चली। मुठभेड़ में बलिदान पुलिस के तीन जवान एसओजी का हिस्सा थे। इनके पेट और सिर पर गोलियां लगी हैं। पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। घायलों में अखनूर निवासी एसपीओ भरत चलोत्रा को जीएमसी जम्मू में, हीरानगर के एसपीओ हैप्पी शर्मा को जीएमसी कठुआ में लाया गया। बाद में उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया।
शहीद पुलिस जवान
सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल तारिक अहमद पुत्र कबीर हुसैन निवासी रियासी।
सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल जसवंत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी लौंडी हीरानगर।
सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी कानाचक्क कठुआ।