उत्तराखंडजंगल की आगवन विभाग
श्रीनगर में फिर सुलगने लगे जंगल

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच जंगलों में आग फिर सुलगने लगी है। रविवार शाम छह बजे करीब श्रीनगर गढ़वाल में पराग डेयरी और गंगा दर्शन मोड़ के बीच आग फिर सुलग गई। इससे आसपास धुआं ही धुआं फैल गया। तेज हवा चलने से यह आग और भड़क सकती है।
उत्तराखंड में जंगलों में अप्रैल माह में आग लगने की कई घटनाएं हुई थी। वायु सेना तक को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा। बाद में बारिश होने से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन एक बार फिर आग लगने से खतरा बढ़ सकता है।
श्रीनगर में वनाग्नि के कारण 3.5 हेक्टेयर वन सम्पदा जल कर खाक हो गई है. वानाग्नि के कारण घर के बगल में लगी आग बुझाने गया व्यक्ति भी आग की चपेट में आ गया. जिसके कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी। आग लगाने के आरोप में कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।