उत्तराखंडधरना-प्रदर्शनमुख्यमंत्री घोषणा
स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रखा एक दिवसीय उपवास

गैरसैंण: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थायी राजधानी की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा।
21 से 23 अगस्त तक गैरसैण में सत्र आयोजित किया जा रहा है सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्य मंत्री हरीश ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोलकर उत्तराखण्ड के लोगो की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रही है। ग्रीष्मकालीन राजधानी का झुनझुना पकड़ा दिया है। आज भी उत्तराखण्ड के लोग गैरसैण स्थाई राजधनी को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं ।
इस दौरान हरीश रावत के नेतृत्व में रैली भी निकाली, वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली स्मारक से तहसील रोड से गैरसैण तिराहे तक रैली निकाली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगो ने प्रदर्शन में हिसा लिया।