#uttarakhand newsउत्तराखंडशोक/श्रद्धांजलि

पूर्व राज्यपाल चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक का निधन

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक का मंगलवार को निधन हो गया है। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
सत्यपाल मलिक के निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। पिछले दिनों उन्हें आरएलएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन, तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार को उनका निधन हो गया। सत्यपाल मलिक मेघालय, गोवा, बिहार और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में राज्यपाल के पद पर रह चुके थे। मलिक ने जम्मू-कश्मीर के अंतिम पूर्णकालिक राज्यपाल के रूप में काम किया।

अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सत्यपाल मलिक के निधन पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खोया है जो सत्ता के सामने भी सच बोलने का साहस रखता था।”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “वे न सिर्फ एक अनुभवी राजनेता थे, बल्कि देशहित के मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात कहने वाले विरले नेताओं में से एक थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह कठिन समय सहने की शक्ति दें। वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम और ‘आप’ नेता आतिशी ने लिखा, “पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार बेहद दुःखद है. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में सादगी, स्पष्टवादिता और जनहित के मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए हमेशा एक अलग पहचान बनाई. उनका जाना भारतीय राजनीति की एक सधी हुई आवाज का शांत हो जाना है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस कठिन समय में साहस दें।
बता दें कि सत्यपाल मलिक के निधन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उनके ही आधिकारिक अकाउंट से साझा की गई। एक्स पोस्ट में लिखा गया, “पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक नहीं रहे. जानकारी के अनुसार, सत्यपाल मलिक पिछले कई महीनों से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button